बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान गयी जान चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के पास हुआ था हादसा चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78, सरमेरा-बिहटा मार्ग पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर से टेम्पो सवार अधेड़ की मौत हो गयी। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। देर रात पटना में इलाज के दौरान एक और जख्मी की मौत हो गयी। मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। मृतक पिनीपर गांव निवासी 45 वर्षीय सागर जमादार है। शुक्रवार को शव पिनीपर गांव लाया गया। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन छाती पीटकर रोने लगे। गुरुवार को सवारियों को लेकर टेम्पो बिहारशरीफ से नगरनौसा जा रहा था। उस पर छह यात्री सवार थे। मेहंदी बिगहा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दिया था। हादसे में टेम्पो पर सवार खड़सरिया गांव निवासी मनो...