पूर्णिया, मई 13 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गणेशपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार सड़क पर खड़े जेसीबी मशीन से जाकर टकरा गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव निवासी वकील महतो के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार महतो था। घायल बाइक सवार कामख्या ओपी क्षेत्र के रहुआ पंचायत स्थित चरकठिया टोला निवासी डैनहा हांसदा का पुत्र अनिल हांसदा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर पहुंचाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृ...