देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के भगवान टॉकीज के समीप अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मौत मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार हराधन राय, उम्र 40 वर्ष, भगवान टॉकीज के पास मकान निर्माण में मजदूरी करता था। वह वहीं रहता भी था। 17 सितंबर शाम लगभग 5 बजे सामान लेने बाजार गया था। वापसी के दौरान लगभग 5:40 बजे, वीआईपी चौक से वैद्यनाथधाम स्टेशन रोड की ओर जाते समय, दुर्गा मंदिर के सामने तेज़ गति और लापरवाही से चला रहे अज्ञात वाहन चालक ने सामने से टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में हराधन को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में वार्ड में भर्ती किया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले की जानकारी परिवारवाले को होने के बाद उसकी बहन बबली राय सदर अस्पताल पहुंची व भाई का पोर्स्टमार्टम...