चंदौली, अप्रैल 15 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पश्चिम बंगाल के एक अधेड़ की मौत हो गई। वही उधर से गुजर रहे सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने राहत कार्य शुरू कराकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के मोमिनपाढा निवासी 55 वर्षीय जमील मोमिन पुत्र पांचू मोमिन क्षेत्र में अलीनगर थाना क्षेत्र में मच्छरदानी बेचता था। सोमवार की दोपहर वह मच्छरदानी लेकर सिंघीताली गांव के समीप हाइवे पार करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान उधर से गुजर रहे सपा के पूर्व सांसद रामिकशुन यादव ने अपने...