हापुड़, जून 30 -- भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत दीवान रविवार की रात को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भाजपा नेता को गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि अचानक आवारा कुत्ते पीछे पड़ने के कारण वह अनियंत्रित होकर गिर गए थे। जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत दीवान रविवार की रात को मोहल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर जा रहा थे। जैसे ही वह श्रीनगर की गली में कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो अचानक कई कुत्ते उनकी बाइक के पीछे भागने लगे, जिनसे बचने का उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आनन फानन में परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ...