बिहारशरीफ, मई 9 -- सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास हुआ हादसा नवादा जिला के रहने वाले थे मृत बैंक कर्मी हादसे में बैंक के शाखा प्रबंधक भी हुए जख्मी अस्थावां, निज संवाददाता। सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बैंक के अधिकारी की मौत हो गयी। शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान नवादा जिला के धमौली थाना क्षेत्र के जमड़िया गांव निवासी नंदकिशोर दुसाध के पुत्र शत्रुघ्न पासवान के रूप में की गयी है। जख्मी गया जिला निवासी प्रवीण कुमार है। दोनों बरबीघा स्थित चैतन्य बैंक में कार्यरत हैं। ग्रामीणों की माने तो बैंक के काम से ही दोनों बाइक पर सवार होकर अलीनगर गांव जा रहे थे। तभी बिहारशरीफ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के ...