प्रमुख संवाददाता, फरवरी 1 -- यूपी पुलिस के सिपाही की अब्दुल्लापुर क्षेत्र में आईआईएमटी विवि के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे सरकारी पिस्टल चोरी कर ली गई। अब्दुल्लापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नीरज सैनी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और तैनाती शराब कारोबारी/बार मालिक सतीश तेवतिया की सुरक्षा में चल रही है। नीरज सैनी गंगानगर में कमरा लेकर रहे हैं। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे नीरज सैनी ड्यूटी के बाद शास्त्रीनगर से बाइक लेकर गंगानगर आवास के लिए निकले। किला रोड पर पहुंचने के बाद वह गंगानगर वाली रोड पर बाइक लेकर चल दिए। आईआईएमटी गेट नंबर-4 के सामने एमडीए बाग के पास एक घोड़े के बच्चे से नीरज की बाइक टकरा गई और वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। इसके बाद नीरज बेहोश हो गए और उनकी सरकारी पिस्टल को कुछ संदिग्ध युवक चोरी करके ले गए। नीरज को जब होश आया तो व...