अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा, संवाददाता। हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 17 वर्षीय बेटे एहतेशाम की मौत के बाद गुरुवार सुबह मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पिता तशामुल हसन की भी मौत हो गई। तीन दिन के भीतर पिता-पुत्र की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। मामले में परिजनों ने एहतेशाम के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था लेकिन तशामुल हसन का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। पुलिस ने मामले में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से डिडौली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी के रहने वाले तशामुल हसन जोया के मोहल्ला पधानों वाले में अपने भाई पूर्व ग्राम प्रधान मासूदुल हसन के पास मकान बनाकर रहते थे। तशामुल हसन के परिवार में पत्नी शमा परवीन के अलावा चार बेटियां और एक बेटा एहतेशा...