इटावा औरैया, जनवरी 30 -- साम्हों, संवाददाता। उन्नाव में सड़क हादसे में युवा बेटे की मौत होने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। समूचा मोहल्ला शोक में डूब गया। भरथना नगर के मोहल्ला सराय छोटी जामा मस्जिद गली में मंगलवार रात मरहूम यूनिश सिद्दीकी के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया जब उन्नाव में रात 11 बजे फोन पर उनके छोटे बेटे 28 वर्षीय बेटे आफाक सिद्दीकी उर्फ बबलू की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर मिली। मृतक युवक उन्नाव में रहकर कबाड़े का काम करता था। उसकी 28 फरवरी 2017 को रुखसार के साथ शादी हुई थी, पत्नी रुखसार और अपने दो वर्षीय इकलौते बेटे, बड़े भाई आफताब सिद्दीकी और मां समशीरा को रोता बिलखता छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...