लखनऊ, मई 23 -- गोमतीनगर विस्तार स्थित शहीद पथ पर बुधवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार कुसुम (8) की मौत हो गई। हादसे में माता, पिता व डेढ़ वर्ष की मासूम बहन चोटिल हो गई। वहीं, रहीमाबाद में कार की चपेट में आकर बाइक सवार सेवानिवृत्त डाककर्मी अशोक अवस्थी (62) की मौत हो गई। उधर, गोसाईंगंज में ट्रैक्टर-टॉली के नीचे दबकर दिव्यांशु (3) व लेखराज मार्केट के पास रामरतन (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई। मूलरूप से गोसाईंगंज के देव सिंह खेड़ा निवासी विक्रम हुसड़िया चौराहे के पास खाली प्लॉट में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। विक्रम के मुताबिक बुधवार देर शाम वह गोसाईंगंज से बाइक से पत्नी पूनम, बड़ी बेटी कुसुम (8) व डेढ़ वर्षीय बेटी प्रियांशी के साथ हुसड़िया आ रहे थे। गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस के पास शहीद पथ पर पहुंचे थे तभी पीछे से आई...