बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर हुआ हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में मारा धक्का स्कॉर्पियो चालक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मौत के बाद भागा फोटो: दीपनगर-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बुधवार को मृतक के परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग पर दीपनगर बाजार के पास बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में धक्का मार दिया। रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। उस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। स्कॉर्पियो चालक ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही चालक अस्पताल में ही स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकला। मृतक नालंदा थानाक्षेत्र के रघु बिगहा गांव निवासी 80 वर्षीय सुखदेव प्...