फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- कायमगंज, संवाददाता थाना कंपिल क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैया गांव के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दवा लेकर लौट रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी से लोहिया रेफर कर दिया गया है। थाना कंपिल क्षेत्र के गांव भीमनगर निवासी 70 वर्षीय कृपाल सिंह कंपिल अस्पताल से दवा लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिकंदरपुर तिहैया गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी साइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में साइकिल और बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कृपाल सिंह को मृत घोषित कर...