लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट क्षेत्र के अयोध्या रोड पर स्थित आदर्श ढाबा के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बीबीडी के बीसीए छात्र की मौत हो गई और उसका साथी छात्र घायल हो गया। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के डुहवा संग्रामपुर निवासी अमित मिश्रा (20) व इसी क्षेत्र के बाधगांव निवासी आयुष पांडेय (19) चिनहट इलाके में सालीमार मन्नत अपार्टमेंट रहकर पढ़ाई करते थे। अमित बीबीडी से बीसीए की पढ़ाई करता था। आयुष भी इसी कॉलेज का छात्र है। मंगलवार की देर रात यह दोनों छात्र अपाचे बाइक से कहीं जा रहे थे। जब यह चिनहट क्षेत्र में आदर्श ढाबा के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन इनकी बाइक में टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल छात्र का ट्रामा...