मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- शुक्रवार की देर रात को डयूटी से घर वापस लौटते समय बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी की शाहपुर के समीप सडक हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के टिटौडा गांव निवासी कपिल दौराला थाना क्षेत्र के नंगली सहिब गांव स्थित बिजली दफ्तर में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को डयूटी से घर वापस लौटते समय शाहपुर रोड पर पिपलहेडा गांव के समीप पहुंचने पर तेज गति से आए वाहन ने कपिल की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी। बताया गया है कि पुलिस पहुंचने तक घायल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ...