चंडीगढ़, अगस्त 4 -- मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। दिल्ली में शो करने के बाद चंडीगढ़ जा रहे हरभजन मान की गाड़ी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे जब गाड़ी दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर पहुंची, कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। कार गाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में हरभजन मान, उनका बेटा, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर मौजूद थे। हालांकि घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत सिंगर को कार से बाहर निकाला और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।गाड़ी के परखच्चे उड़े जानकारी के मुताबिक हरभजन मान अपने बेटे अवकाश मान के साथ इनोवा कार से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। सुबह 5 बजे जब वे कुरुक्षेत्र के पिपली फ्लाईओवर पर पहुंचे तो गाड़ी से अचानक एक गाय टकरा गई। इससे गाड़ी बेकाबू ...