बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह बस्ती से बाराबंकी जा रहे हैं उप संभागीय प्रसार अधिकारी कृषि की कार एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो से टकरा गई। हालांकि हादसे में वह बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची एनएचआई की टीम ने गाड़ी को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना सुबह 5:00 बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढहा गौतम के पास की बताई जा रही है। जहां सड़क के मरम्मत का कार्य होने के चलते अयोध्या-गोरखपुर लेन वन-वे चल रहा था। इसी दौरान बस्ती से स्थानांतरित होकर बाराबंकी ज्वाइन करने जा रहे उप संभागीय प्रसार अधिकारी कृषि बस्ती हरेंद्र प्रसाद सिंह की कार में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गाड...