कटिहार, फरवरी 23 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। आजमनगर थाना क्षेत्र के दनिहां पंचायत अन्तर्गत दनिहां गांव की करीब 05 वर्षीय नाबालिग बालिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना शनिवार की 4:00 बजे शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया है। तेज रफ्तार से ऑटो चला रहे ऑटो चालक ने 05 वर्षीय नाबालिग बच्ची को कुचल दिया। इस वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा आजमनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलती ही आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर कागजी प्...