गंगापार, मई 6 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दिवान का पूरा गांव में बारात जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार रात हुए हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेजा थाना क्षेत्र के गांव मदरा मुकुंदपुर निवासी 35 वर्षीय लालबहादुर पुत्र हेतराम सोमवार की रात गांव दीवान का पूरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भतीजे सोनू और अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। गांव कठौली कंचनवा के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक बाइक से जा टकराई और मौके पर ही लालबहादुर की मौत हो गई। भतीजे ने हादसे की सूचना कौंधियारा थाने पर फोन के माध्यम से दी। इसके बाद उपनिरीक्षक रिशुकांत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ...