गया, फरवरी 20 -- आमस थाने के सामने जीटी रोड पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी को पुलिस जवानों ने आमस सीएचसी में भर्ती कराया। यहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया। स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जाती है। स्वास्थ्यकर्मी रूपेश कुमार ने बताया कि वाहन के धक्के के बाद बाइक सहित सवार कंक्रीट रोड पर कुछ दूर तक घसीटता चला गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आमस धनर बिगहा निवासी शत्रुघ्न भुइयां अपनी बाइक से शेरघाटी की ओर जा रहा था। इस बीच तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...