दुमका, जनवरी 12 -- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल,अस्पताल में भर्ती रानेश्वर। प्रतिनिधि दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानेश्वर थाना क्षेत्र के पाथरामोड़ कब्रस्तान के पास रोड हादसे में एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। यह घटना रविवार देर शाम की है। जख्मी युवक की पहचान मसानजोर थाना क्षेत्र के मुड़जोड़ा हाटपाड़ा गांव के राजेश हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर रानेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर सीएचसी रानेश्वर में भर्ती कराई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना में युवक का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक रानेश्वर साप्ताहिक हाट से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान एक कंटेनर ने युवक की बाइक पर...