दरभंगा, जून 19 -- केवटी, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी के खिरमा- ननौरा के बीच मंगलवार की रात किसी वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव निवासी ठक्को यादव के बड़े पुत्र राजू यादव (27) के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह रात करीब आठ बजे शिवधारा स्थित अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। सड़क पर उसे तड़पता लोगों ने इलाज के लिए उसे दिल्ली मोड़ के पास एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...