हापुड़, जुलाई 29 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मंसूरपुर कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया था। इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। गाजियाबाद की उत्तरांचल कालोनी निवासी रामसरण ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 24 सितंबर की सुबह उसका बेटा अंकित व साले का लड़का वंश कुमार बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर से लोन बार्डर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह मंसूरपुर कट के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में अंकित की मौत हो गई, जबकि वंश घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि अंकित उसका इकलौता पुत्र था जबकि पत्नी दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। पुत्र का अंतिम संस्कार करा...