कन्नौज, नवम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर निगोह गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बहन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ज्योति गांव निवासी राजू 22 वर्षीय पुत्र शिवराम हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक माह पहले वह अपने घर आया था। राजू की शादी लगभग 6 माह पहले कानपुर देहात के कागवान थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी मनीषा के साथ हुई है। परिजनों ने बताया कि राजू रविवार की सुबह अपनी बहन सरिता अपने मामा गुरसहायगंज निवासी अशोक जाटव के पुत्र विशाल के साथ बाइक से निकले थे...