गिरडीह, सितम्बर 19 -- तिसरी। तिसरी थाना क्षेत्र के थंभाचक्क के पास गुरुवार को कार और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार लोग घटना के बाद फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त तीनों युवकों को तिसरी अस्पताल लेकर गयी। जहां डॉक्टर द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज कर गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इधर, मृतक की पहचान देवरी प्रखंड के बेरिया गांव निवासी सिराज अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र कुतुबउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। वहीं बेरिया सोनापहाड़ी गांव निवासी सरताज अंसारी और बेरिया के मो मेहराज घायलों में शामिल है। घटना के बाबत बताया जाता है कि ...