महाराजगंज, नवम्बर 26 -- निचलौल/झुलनीपुर, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग पर शीतलापुर गांव के पास सोमवार की रात में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों एक ही बाइक से झुलनीपुर की तरफ से आ रहे थे। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम करमहिया में बिहार प्रांत का निवासी मनीष (30) अपनी मौसी के घर बचपन से ही रहता था। वह गांव में किसी का ट्रैक्टर चालित राइस मिल चलाता था। वह सोमवार की शाम को ग्राम करमहिया निवासी शेषनाथ और रीतेश को बाइक पर साथ लेकर झुलनीपुर जैकेट खरीदने गया था। वहां से तीनों एक ही बाइक से वापस गिरहिया गांव होकर घर आने वाले थे। इस बीच शीतलापुर भट्ठी टोला के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में ...