काशीपुर, जनवरी 10 -- काशीपुर, संवाददाता। आईटीआई थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ग्राम शिवलालपुर डल्लू स्थित कुंज बिहारी कॉलोनी के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गौतम नगर, हिम्मतपुर निवासी 20 वर्षीय विक्की पुत्र विसर्जन राम शुक्रवार की शाम अपने दोस्त विनोद निवासी ग्राम शिवलालपुर डल्लू को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान कुंज बिहारी कॉलोनी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इ...