वाराणसी, अक्टूबर 11 -- रामेश्वर। जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-दो निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम डीह गंजारी गांव के सामने ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव के 39 वर्षीय श्याम बहादुर उर्फ मग्गू शुक्रवार सुबह घर से मजदूरी करने राजा तालाब की तरफ गए थे। वहां से काम करके देर रात वापस घर जा रहे थे। जैसे ही निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे, किसी वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार ले गई। वहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव लेकर रिंग रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। हाल...