हरदोई, दिसम्बर 1 -- माधौगंज। ग्राम जूरा मजरा बढैयाखेड़ा निवासी प्रवेश कुमार को शनिवार रात करीब नौ बजे बाइक से घर लौटते में बरबटापुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से प्रवेश को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से शाम करीब छह बजे बरबटापुर गया था। तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली है। मृतक के परिवार में पत्नी गुड्डी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। प्रवेश मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...