सासाराम, मई 23 -- संझौली, एक संवाददाता। आरा-सासाराम मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम बाड़ी पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो व मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान बजीतपुर गांव निवासी रामधारी महतो के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामधारी महतो बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बोलेरो ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि रामधारी महतो बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े व गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए संझौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हे प्राथ...