आगरा, जुलाई 29 -- थाना ढोलना क्षेत्र के गांव दनियागंज के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसकी बाइक में ट्रक की टक्कर लग गई। घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी, जिस पर मुज्जफरनगर से परिजन भी आ गए। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस लाइन में सम्मानपूर्वक पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। जिला मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली के गांव ढासरी के मूल निवासी सुभाष चंद्र के पुत्र अनुज कुमार (30) वर्ष 2020 में पुलिस में भर्ती हुए। उनकी पोस्टिंग जिला कासगंज के थाना ढोलना की बिलराम चौकी पर थी। सोमवार को उनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा में गांव अथैया...