फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के नसीरपुर सिरसागंज रोड पर मक्का सुखाई जा रही थी इस पर बाइक फिसलकर सामने से आते हुए डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवती व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद एक युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक व अन्य युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां दूसरी युवती की मौत हो गई। रामप्रवेश पुत्र एवरन सिंह निवासी ग्राम अगरापुर थाना करहल जिला मैनपुरी अपनी बेटी अनामिका (27), भतीजी मीनाक्षी (25) पुत्री रामरतन को बाइक से बटेश्वर स्थित भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए जा रहा था। जब बाइक गढ़ी चौराहा के पास पहुंची तभी सामने से डंपर आता देखकर बाइक सवार ने बाइक में ब्रेक लगाए। सड़क पर किसानों की सूखने...