रुडकी, नवम्बर 24 -- हरिद्वार बाईपास मार्ग पर हकीमपुर गांव के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिवम व वंश निवासी हकीमपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार को एंबुलेंस सेवा की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। उपनिरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि दोनों घायलों का उपचार जारी है। फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...