कन्नौज, सितम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख रोड पर नकटपुर गांव के पास रोड पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी वेद प्रकाश के घर पर पेंटिंग का काम चल रहा है। गांव के ही अनुराग पांडेय मकान की पेंटिंग कर रहे हैं। मंगलवार की शाम पेंट पुट्टी लेने वह दोनों बाइक से नकटपुर गांव जा रहे थे। जब वह सौरिख रोड पर नकटपुर गांव के सामने पहुंचे और रोड पार करने का प्रयास किया तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर प...