बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के पास एनएच 20 पर हुआ हादसा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर पावापुरी से बिहारशरीफ लौटने के दरम्यान हुआ हादसा फोटो : हादसा-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान गमगीन खड़े परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20, बिहारशरीफ-नवादा मार्ग पर ओवरब्रिज पर बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी। टक्कर में बाइक चकनाचूर हो गयी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतकों की पहचान बिहार शहर के बिचली खंदकपर मोहल्ला निवासी संजय कुमार के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी उदय शंकर के 23 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार...