रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने कट पर एक बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पति की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हीरालाल पुत्र जगन लाल और उनकी पत्नी जगदेयी निवासी चंदपुरा दादीद थाना खजुरिया, रामपुर बंडिया वार्ड 4 में अपने रिश्तेदार धर्मपाल के घर बच्चे के नामकरण पर आए थे। गुरुवार को वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान एनएच-74 पर रिलायंस पेट्रोप पंप के सामने कट पर पीछे आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। उन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया। यहां हीरालाल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। दरऊ कट खोलने की मांग को लेकर व्यापार...