काशीपुर, दिसम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडेश्वरी क्षेत्र में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम हरिनगर, कुंडेश्वरी निवासी 35 वर्षीय बिट्टू पुत्र दोजी राम मकान निर्माण की ठेकेदारी करते थे। बुधवार को वे किसी काम से बाइक से कुंडेश्वरी गए थे। परिजनों के अनुसार शाम करीब सात बजे घर लौटते समय ग्राम ढकिया के पास पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में परिजन उन्हें एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट के अनुसार हादसा सुनसान क्षेत्र में हुआ है। पुलिस घटना के क...