प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- शादी समारोह से दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे छात्र की मंगलवार की भोर सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक की डिवाइडर से टकराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सिविल लाइंस पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम को भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। कौशाम्बी जिले के थाना महेवा घाट गांव निगहा निवासी 21 वर्षीय आदित्य सिंह धूमनगंज के ट्रांसपोर्ट नगर में रहकर बीए की पढ़ाई करता था। वह सोमवार को रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने धूमनगंज निवासी अपने दोस्त अंशु के साथ बाइक से गया था। दोनों मंगलवार की भोर में बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में एकलव्य चौराहे से हाईकोर्ट पुल के पास पहुंचने पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार, बाइक तकरीबन 20 से 30 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ...