बिजनौर, जनवरी 21 -- सड़क हादसे में स्कूल से बाइक द्वारा वापस लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हो गए। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।मृतक 5 बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार गांव शहजादपुर निवासी पूर्व प्रधान हारून का 17 वर्षीय पुत्र सद्दाम धामपुर के एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। बताया जाता है कि बुधवार को वह अपने सहपाठियों गांव कुराली निवासी समीर पुत्र लड्डन और शब्बू पुत्र अकील के साथ बाइक से स्कूल से वापस लौट रहा था। जब वह गांव वाजिदपुर के निकट पहुंचा तो बजेक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी, जिससे तीनों दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पंहुचे परिजन घायलो को उपचार के लिए धामपुर के एक निजी चिकित्सक के ले गए।जंहा से गम्भीररूप से घायल सद्दाम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद ले गए जहा...