मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गएं। घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। भूड निवासी राशिद शुक्रवार की शाम को अपने दोस्त शमशाद के साथ बाइक से मीरापुर जाने के लिए निकला। तुलसीपुर गांव के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही बाइक से राशिद की बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग घायल हो गएं।दूसरी बाइक पर बिजनौर निवासी रमेश पुत्र सुखबीर व उसका दोस्त अखिल भी घायल हो गई।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...