हापुड़, जनवरी 21 -- थाना हापुड़ देहात के पास 21 दिसंबर को कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद गाजियाबाद लोनी के लालबाग कॉलोनी मंडी निवासी रामरतन राय ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 21 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे उनका पुत्र सुनील बाइक पर सवार होकर किसी काम से लोनी से संभल जा रहा था। थाना देहात के पास पहुंचने पर नशे की हालत में कार चालक ने उनके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उनके पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उनके पुत्र को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर ...