काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर संवाददाता। सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी सोमनाथ सिंह पुत्र रामसुमेर सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि बीती 20 अप्रैल को उसका बेटा आदित्य सिंह बाइक पर काशीपुर से वापस घर आ रहा था। इस दौरान नए ढेला पुल के पास पीछे से बेकाबू गति से आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बेटे को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 22 अप्रैल को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ...