शामली, जनवरी 13 -- थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग के निकट अज्ञात कार की टक्कर से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक व्यक्ति के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात कर चालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है। गांव मीमला निवासी ऋषिपाल ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि भाई 35 वर्षीय प्रताप पुत्र चमन के हरियाणा में 'किसान फ्रूट कंपनी' में नौकरी करता था। 9 जनवरी को प्रताप शामली से अपनी बाइक पर सवार होकर गांव की ओर आ रहा था। उसके साथ उसका रिश्तेदार जिनेश पुत्र ब्रह्म सिंह रामडा, थाना कैरानाभी अपनी बाइक पर था। रास्ते में चौकी खंद्रावली से लगभग 200 मीटर शामली की ओर, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने प्रताप की बाइक को साइड मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रताप सड़क पर जा गिरा और सिर में गंभीर ...