शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- रोजा, संवादाता। रोजा क्षेत्र के गांव चक भिटारा निवासी 21 वर्षीय शैलेंद्र कुमार की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। शैलेंद्र हरदोई में रिपर मशीन चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। एक सप्ताह पहले ही शैलेंद्र छुट्टी लेकर अपने घर आया था और रविवार शाम के वक्त अंडे खरीदकर भाभी को दिए थे। जाते समय कहा था भाभी मेरे लिए अंडे की सब्जी बना देना, बहुत भूख लगी है, मैं अभी आकर खाऊंगा, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। हादसा भावलखेड़ा ब्लाक के शाहगंज गांव के पास हुई, जहां बाइक से रोड को क्रॉस कर रहे शैलेंद्र को किसी चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शैलेंद्र सड़क किनारे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। शव को पोस्टमार्टम ह...