गोरखपुर, जनवरी 21 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मंझरिया टोला रघुनाथपुर निवासी हरिराम (47) अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरिराम 19 जनवरी की शाम करीब आठ बजे अपनी पत्नी फोतीला देवी के साथ बाइक से गोरखपुर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तुर्कवलियां चौराहे के मोड़ पर पहुंचे, पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...