गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह असालत नगर से राजनगर एक्सटेंशन जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में किशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गांव फर्रुखनगर असालत नगर निवासी 17 वर्षीय अनुज पुत्र आशाराम बुधवार सुबह अपनी 19 वर्षीय बहन शुभामी के साथ बाइक से राजनगर एक्सटेंशन जा रहा था। सुबह करीब पौने आठ बजे जैसे ही दोनों सिटी फोरेस्ट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भाई-बहन बाइक से उछलकर सड़क पर...