बिहारशरीफ, जून 16 -- सड़क हादसे में बाइक सवार किशोरी की मौत, 2 जख्मी चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा मोड़ के पास हुआ हादसा एकराय से जमुई जिला के काकन गांव जा रहे थे बाइक सवार फोटो: चेवाड़ा मौत-चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा मोड़ के पास सोमवार को हादसे के बाद लोगों की भीड़। चेवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग, एनएच 333 पर एकरामा मोड़ के पास सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार किशोरी की मौत हो गयी। दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतका एकराय गांव निवासी श्याम सुंदर महतो की पुत्री संजना कुमारी है। घायलों में उसकी बड़ी बहन सुगंधा कुमारी व सुगंधा का देवर जमुई जिला के काकन गांव निवासी पिंटू कुमार शामिल है। तीनों बाइक पर सवार होकर एकराय गांव से काकन जा रहे थे। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भा...