महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के सिन्दुरिया-शिकारपुर मार्ग स्थित शराब भट्ठी के पास गुरुवार की रात एक हादसा हो गया। किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गुरुवार की रात हुए हादसे में घायलों को पुलिस ने तत्काल सीएचसी जगदौर पहुंचाया। सीएचसी में इलाज के दौरान सोनू नामक युवक की मौत हो गई, जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक युवक का नाम सोनू यादव पुत्र लालबहादुर है और वह चौक थाना क्षेत्र के ग्राम शिवली परसा का निवासी है। घुघली थाना के अहिरौली गांव से बारात से बाइक लेकर वापस आ रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। मृतक के पिता लालबहादुर की त...