शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर। सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस मामले में पति ने मदनापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। धर्मंगदापुर निवासी अनिल वर्मा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह 19 फरवरी की शाम को पत्नी स्वाती के साथ मोटरसाइकिल से दावत खाकर घर पर जा रहा था। पत्नी स्वाती पीछे बैठी थी। जब उनकी बाइक कटरा जलालाबाद हाईवे पर मदनापुर गुरुद्वारे के पास पहुंची, तभी पीछे आई दूसरी मोटरसाइकिल नंबर एचआर-10 वाई 9461 के चालक ने तेजी व लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अनिल की पत्नी स्वाती बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर मुकदमा लिखाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...