कन्नौज, जून 21 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहजापुर के निकट हुई मार्ग दुर्घटना को लेकर पीड़ित बाइक सवार ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कानपुर जिले के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अनूपपुर उत्तमपुर निवासी सुमित कटियार पुत्र स्व रामचन्द्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 13 जून की शाम वह अपने भाई अर्पित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव बलारपुर से रिस्तेदारी में गांव गिंगटाह जा रहा था। इस दौरान ठठिया रोड पर गांव सहजापुर के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रही वेकाबू बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई अर्पित कुमार का हाथ टूट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपित बाइक चालक संजीव प्रज...