रुडकी, जून 16 -- 14 जून को निशांत निवासी ग्राम अलमासपुर, जिला मुजफ्फरनगर अपने दोस्त के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही बस ने पहले एक रेहड़े में टक्कर मारी, जिसमें सुरेशो निवासी बरला, थाना छपार बैठी थीं। सुरेशो की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इसके बाद बस ने निशांत को भी टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की शिकायत निशांत के चचेरे भाई अनुज निवासी मोहनपुरा, मौहम्मदपुर ने दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...